सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर लम्हा गुजर जाए

हर लम्हा गुजर जाए यूं ही आपके करीब रह कर आप मेरे दिल में उतर चुके हो आए हो मेरे नसीब बनकर मेरे अरमानों के दीपक बुझने के कगार पर पहुंच चुके थे अब चारों तरफ उजाला है आपके प्यार से

मैं खो गया होता दुनिया की भीड़ में

मैं खो गया होता दुनिया की भीड़ में जो आपका मुझको सहारा नहीं मिलता बेनाम सी होती जिंदगी कोई वजूद हमारा नहीं मिलता जो कुछ मुझको मिला है आपके दया दृष्टि से मिला है

यूं ही उम्र भर प्यार मिलता रहे

यूं ही उम्र भर प्यार मिलता रहे यह सफर ऐसे ही चलता रहे फिर जिंदगी में कोई कमी ना रहे तुमसे मुलाकात से पहले मैं भी तनहा था तुम मिले हो मुझे खुदा बनकर जिंदगी दिया है हमसफ़र बनकर

आपका प्यार पाने की चाहत में

 आपका प्यार पाने की चाहत में सफर लंबा तय कर चुका हूं मगर आपके इजहार करने का इंतजार आज भी करता हूं एक आप हो कि जिसके सहारे की तलाश है न जाने कब वह दिन आएगा जब आपका प्यार मिलने लगेगा